न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इस वर्ष कब हैं महाशिवरात्रि? ये सवाल आप सबके मन में होगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. हर साल महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों द्वारा यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. जो भी शिव भक्त अपने सचे मन से भगवान की पूजा-अर्चना करता हैं, तो उनकी सभी मनोकामना भगवाव शिव पूरी करते है. तो आइए जानते हैं इस साल कब हैं महाशिवरात्रि और साथ ही जाने पूजा-विधि बारे में.
महाशिवरात्री 2024 तारीख
बता दें, पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च को शाम 09 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 9 मार्च को शाम 06:17 बजे होगा. भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में की जाती है, इसलिए उदया तिथि का पालन करना आवश्यक नहीं है. ऐसे में इस वर्ष महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा.
ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
1. महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके भगवान शिव शंकर के सामने पूरी श्रद्धा से व्रत करने का संकल्प लें.
2. संकल्प के दौरान व्रत की अवधि पूरी करने के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद लें.
3. इसके अलावा यह भी संकल्प लें कि आप व्रत कैसे रखेंगे यानी फल खाएंगे या बिना पानी पिए रहेंगे.
4. फिर शुभ मुहूर्त में पूजा आरंभ करें.
5. पहले भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान कराएं.
6. साथ ही 8 लोटे केसर जल चढ़ाएं और पूरी रात दीपक जलाएं. इसके अलावा चंदन का तिलक लगाएं.
7. बेलपत्र, भांग, धतूरा भोलेनाथ का सबसे पसंदीदा प्रसाद है.
8. इसलिए 3 पान, भांग, धतूरा, जायफल, कमल के पत्ते, फल, मिठाई, मीठा पान, इत्र और दक्षिणा चढ़ाएं.
9. अंत में केसर युक्त खीर का भोग लगाएं और प्रसाद सभी को बांट दें.