झारखंडPosted at: अगस्त 08, 2025 शराब घोटाला: आशीष सौरभ केडिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में की गई बहस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में आशीष सौरभ केडिया की अग्रिम जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. बचाव पक्ष की ओर से बहस की गई. केस में आशीष सौरभ केडिया को निर्दोष बताया है. बहस के लिए अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से समय की मांग की है. आशीष सौरभ केडिया छत्तीसगढ़ के मेसर्स दिशिता वेंचर्स के निदेशक हैं. झारखंड शराब घोटाला में आशीष सौरभ केडिया की भूमिका पाई गई है. वह छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में भी आरोपी है. मामले में अब तक निलंबित IAS विनय चौबे समेत 11 को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. कई प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.