न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित अपराधी सुनील कुमार उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से भारत लाया जा रहा है. आरोपी को 23 अगस्त 2025 को आधिकारिक रूप से भारत प्रत्यार्पित किया जाएगा.
29 अक्टूबर 2024 को सुनील कुमार को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया
झारखंड एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस), रांची द्वारा रामगढ़ जिले के पतरातू (भदानीनगर) थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले (कांड संख्या 175/22) में आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. इसके आधार पर इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया, जिसके चलते 29 अक्टूबर 2024 को सुनील कुमार को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए जाने के बाद अजरबैजान सरकार ने भारत से प्रत्यार्पण दस्तावेज (Extradition Dossier) की मांग की, जिसे एटीएस झारखंड ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से वहां की सरकार को उपलब्ध कराया. इसके बाद बाकु की अपराध न्यायालय में सुनवाई हुई और 27 जनवरी 2025 को कोर्ट ने आरोपी को भारत प्रत्यर्पित करने की अनुमति दे दी.
झारखंड एटीएस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
इस पूरे प्रक्रिया के अंतर्गत सीबीआई, नई दिल्ली ने झारखंड एटीएस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. झारखंड एटीएस ने सभी कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर लीं. इसके तहत भारत सरकार द्वारा नामित अधिकारियों को राजनीतिक मंजूरी (Political Clearance) दी गई और आधिकारिक पासपोर्ट जारी किया गया. अजरबैजान सरकार ने हाल ही में सूचित किया कि आरोपी को 22 अगस्त 2025 को भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा और अगले दिन यानी 23 अगस्त को भारत लाया जाएगा. सुनील कुमार पर दर्ज मामले की संवेदनशीलता और अंतरराष्ट्रीय भागदौड़ को देखते हुए यह प्रत्यर्पण झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू का खास
झारखंड का कोई भी अपराधी विदेश में भी छुप कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देगा तो कानून के लंबे हाथ उस तक जरूर पहुंच जाएंगे. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू का खास सुनील मीणा को अज़रबैजान से झारखंड पुलिस पड़कर रांची लाने जा रही है. झारखंड पुलिस की एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एक टीम सुनील लाने के लिए अगले सप्ताह रांची से अज़रबैजान रवाना होगी. जिसके बाद उसे प्रत्यर्पण संधि के तहत रांची लाया जाएगा. सुनील मीणा को भारत को सौंपने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. झारखंड पुलिस ने सुनील मीणा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था.