पवन कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
छपरा/डेस्कः छपरा के जनता बाजार थाना से कुछ ही मीटर की दूरी पर शनिवार की रात नर्तकियों के साथ शराब पार्टी करते तीन लोग पकड़े गए हैं. सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर ये छापेमारी हुई है. सदर दो के एसडीपीओ राजकुमार और जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की. इस छापेमारी में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई. तीनों से पुलिस ने पूछताछ की.
बताया जाता है कि जनता बाजार थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर ज्योति लाल सोनी के घर पर शराब पार्टी चल रही थी. पार्टी में जनता बाजार थाना पुलिस के एक पुलिस पदाधिकारी के फरार होने की जानकारी मिली थी. पार्टी में एक नर्तकी के शामिल होने की बात कही जा रही है. छापेमारी के दौरान दरवाजा खोलने से पहले नर्तकी और थाने के पुलिस पदाधिकारी दूसरे दरवाजे से भागने में सफल रहे. इस बीच जनता बाजार थाने में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी की ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है.
इस क्लिप में वह नर्तकी से बात कर रहे हैं और उसे अपने आवास पर भी बुलाने की बात कह रहे हैं. जिसमें नर्तकी के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया. नर्तकी के साथ गाली-गलौज की भाषा में प्रोग्राम के लिए डेरा पर आने की बात कही जा रही है. इसमें एक व्यक्ति की भी आवाज पीछे से सुनाई दे रहे हैं.
हालांकि हमारी न्यूज इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन क्षेत्र में नर्तकी के साथ शराब पार्टी में पुलिस पदाधिकारी के होने की खुलेआम चर्चा हो रही है. बताते चले कि जनता बाजार थाना क्षेत्र में 50 से अधिक आर्केस्ट्रा पार्टी संचालित होती हैं. जहां अक्सर पुलिस पदाधिकारी की तरफ से आर्केस्ट्रा संचालक एवं नर्तकी के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिलती रहती है.इस संबंध में पूछे जाने पर आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी ने बताया कि ऑडियो क्लिप की जांच एकमा सदर 2 के एसडीपीओ राजकुमार कर रहे हैं.