न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने राज्य में नई उत्पाद नीति लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मैनपावर सप्लाई करने वाली निजी कंपनियों से शराब की सभी खुदरा दुकानें वापस ले ली हैं. अब इन दुकानों का संचालन झारखंड बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के माध्यम से किया जा रहा है. एक जुलाई से शुरू हुई दुकानों को वापस लेने की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. कुल 1453 शराब दुकानों में से 500 दुकानों से बिक्री की शुरुआत कर दी गई है, जबकि शेष दुकानों से भी जल्द ही शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी.
इस फैसले के पीछे सरकार का उद्देश्य शराब से होने वाले राजस्व में नुकसान को रोकना और नियंत्रण को सशक्त बनाना है. जब तक राज्य में नई उत्पाद नीति लागू नहीं हो जाती, तब तक इन दुकानों का संचालन पूरी तरह JSBCL द्वारा किया जाएगा. राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि इन दुकानों के संचालन में अब किसी भी मैनपावर सप्लाई कंपनी की भूमिका नहीं होगी. JSBCL इन दुकानों को सरकार द्वारा तय नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित कर रही है. उत्पाद विभाग के इस फैसले को राज्य में शराब कारोबार को अधिक पारदर्शी और नियंत्रण योग्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.