न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड और बिहार सहित देश के कई हिस्सों (राज्यों) में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. खबर बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का है जहां बारिश के बीच तेज हवाएं और मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी है जिससे अलग-अलग जगहों से 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि तीन लोग इसकी चपेट में आने से झुलस गए हैं.
दरअसल, पहली घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव की है जहां तेज बारिश से बचने के लिए 5 लोग पेड़ के नीचे चले गए. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में 2 लोग (अरविंद कुमार और ओमप्रकाश) आए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति झुलस गया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आकाशीय बिजली से लोगों में से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं दो अन्य लोगों का बिक्रमगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं दूसरी घटना घोसियां कला थाना क्षेत्र की है जहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे एक मजदूर सुनील कुमार की मौत हो गई. तीसरी घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के मठगोठानी गांव की है जहां घर से बाहर खेल रहा एक किशोर पर वज्रपात हुआ. जिससे उसकी मौत हो गई जबकि चौथी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभडसरा रोड नहर के पास का है यहां बनेसागर के रहने वाले विनय चौधरी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद बिक्रमगंज, सूर्यपुरा और दिनारा थाना क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है. सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.