झारखंड » रामगढ़Posted at: अगस्त 24, 2025 लगातार तीन दिनो के बारिश से पतरातू में जीवन अस्त व्यस्त
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से बारिश होने से पतरातू डैम भर चुका है. पतरातू डैम के आठों फाटको खोल दिया गया है. वहीं दामोदर नदी नलकारी नदी उफान पर है. साथ ही पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय के गेट के सामने लबालब पानी भरा हुआ है, स्टेशन जाने वाली सड़क पर भी पानी ही पानी है. लगातार बारिश से दुकानदार आम जनता सभी परेशान नजर आ रहे हैं.