न्यूज़11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला प्रसाशन गुमला के संयुक्त प्रयास से विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अपर जिला सत्र न्यायाधीश 5 संजय कुमार सिंह, प्रमुख पारस नाथ उरांव, डालसा के वकील विंदेश्वर प्रसाद साहू, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश 5 संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से आप अपनी कानूनी लड़ाई निशुल्क लड़ सकते हैं, इसमें आपको निःशुल्क वकील केश लड़ने के लिए मिलेगा. साथ ही जिला से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आपको निःशुल्क सुविधा प्राप्त होती है और आपको कानूनी सहायता दी जाएगी. उन्होंने कानून की जानकारी देते हुए सामाजिक कुरूतियों से बचने की सलाह दी. साथ ही डालसा द्वारा आम लोगों को दी जाने वाली सभी सहायता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
मौके पर वकील विंदेश्वर प्रसाद साहू ने भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली तमाम कानूनी सहायता के बारे में लोगो को जानकारी दी. वहीं प्रमुख पारस नाथ उरांव और बीडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा अपने संबंधित विभाग द्वारा चलने वाले विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में उतरी भरनो आजीविका संकुल संगठन की महिला समूह को जेएसएलपीएस द्वारा 33लाख का चेक, 18 वृद्ध वृद्धाओ को पेंशन स्वीकृति की पीपीओ, 3 मनरेगा जॉब कार्ड, 8 स्कूली बच्चों को साइकिल, 10 हाई स्कूल को खेल सामग्री, 10 स्कूली बच्चों को आधार कार्ड, बाल विकास परियोजना से 1 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 2 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 1 बच्चा का मुंहजूठी का रस्म, साथ ही 5 किसानों को सोलर पंप सेट का वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया. इस मौके पर बीपीओ नीलकंठ कच्छप, बीपीओ सूरज लकड़ा, एई मोहम्मद वशीम, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी, उर्मिला जसवाल, सुमन देवी, समीम एजाज, आरती सिंह, ओनीमा बड़ा, अजय बेहरा, संध्या कुमारी, रेशमी कुमारी, कंचन केशरी, पीएलवी सोमनाथ उरांव, लक्ष्मण मोची सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.