झारखंडPosted at: जुलाई 27, 2025 आनंद यादव हत्याकांड मामले में परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी
एसपी से की घटना की जांच की मांग, 13 दिन बाद भी नहीं मिला सिर
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखण्ड अंतर्गत बादीडीह पंचायत के नावाडीह निवासी आंनद यादव हत्याकांड मामले में रविवार को धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी व दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बातकर घटना की अपने स्तर से जांच की मांग करते परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की.
गर्दन काटकर की गयी थी हत्या
बता दें कि 12 जुलाई शनिवार की रात को अरविंद यादव का 22 वर्षीय पुत्र गायब हो गया था. उसकी हत्या उसके चचेरे भाई कमलेश यादव ने गर्दन काटकर कर दी थी. इसके बाद 15 जुलाई को उसका धड़ बेन्ड्रो के पास झाड़ी के पास से बरामद किया गया था. जबकि मृतक का सिर अब तक बरामद नहीं हो पाया है. बाद में सिर बरामदगी की मांग को लेकर भाकपा माले ने एकदिवसीय प्रदर्शन भी किया था. साथ ही पुलिस से मामले में और लोगों की संलिप्तता जाहिर करते हुए घटना का उद्भेदन करने व सिर बरामदगी की मांग भी की थी. इधर बाबूलाल मरांडी ने भी पुलिस अधीक्षक से बात कर मामले का उद्भेदन करने की मांग की है.