Wednesday, Feb 19 2025 | Time 00:28 Hrs(IST)
देश-विदेश


जारी हुआ Petrol-Diesel का ताजा रेट, SMS जरिए जानें आपके शहर में इनकी कीमत

जारी हुआ Petrol-Diesel का ताजा रेट, SMS जरिए जानें आपके शहर में इनकी कीमत
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: राष्ट्रीय तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल के प्राइस हर दिन अपडेट की जाती है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज यानी 20 मई 2024 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की दामों में घट-बढ़ का सिलसिला बरकरार है. तो चलिए जानते हैं विभिन्न शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत.  

 

जानें कच्चे तेल के रेट   

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दामों में वृद्धि हुई है. ब्रेंट क्रूड 84.21 डॉलर प्रति बैरल पर व्यवसाय कर रहा है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.23 डॉलर प्रति बैरल पर व्यवसाय कर रहा है. जबकि, यदि भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 20 मई 2024 को भी तमाम महानगरों (Metropolitan cities) में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर रखी है. 

 

जानें महानगरों में Petrol के दाम 

1. नई दिल्ली:- 94.72 रुपये per liter

2. मुंबई:-104.21 रुपये per liter

3. कोलकाता:- 103.94 रुपये per liter

4. चेन्नई:- 100.75 रुपये per liter

 

जानें महानगरों में Diesel के दाम 

1. नई दिल्ली:- 87.62 रुपये per liter

2. मुंबई:-कीमत 92.15 रुपये per liter

3. कोलकाता:-90.76 रुपये per liter

4. चेन्नई:-  92.34 रुपये per liter

 

SMS के जरिए जाने रेट 

आपको बता दें, कि राज्य लेवल पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स (TAX) के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती है. बात दें, आप अपने फोन से SMS के माध्यम से हर दिन भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम जान सकते है. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

 


अधिक खबरें
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चलाने की इजाजत
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 6:11 PM

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 218 के तहत मामला चलाने की अनुमति मांगी थी. गृह मंत्रालय का कहना है कि ED को मिली जानकारी के आधार पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने के पर्याप्‍त साक्ष्‍य पाए गए हैं. इसलिए अदालत में केस चलाए जाने की मांग रखी गई है.

क्या कॉल के शुरुआत में आपको भी आती है ये आवाज, हो जाए सावधान, आपकी कॉल हो रही है रिकॉर्ड
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 5:37 PM

आज कल ऐसी ढेरों ऐप्स और ट्रिक्स है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है. ऐसे कई सारी ट्रिक्स के कारण यह जानना काफी मुश्किल हो जाता है कि आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कौन कर रहा है. आइए आपको बताते है कि आप कैसे जान सकते है कि आखिर कौन आपका कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.

क्या आप भी Spam Calls से है परेशान? अब यूं मिलेगा छुटकारा, TRAI ने उठाया बड़ा कदम, टेलीकॉम कंपनियों पर लगेगा लाखों का जुर्माना
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 4:24 AM

भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए नियमों को और सख्त किया है. ऐसे में उनके द्वारा पेनाल्टी की भी बात की गई है. अब मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग जो स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके है, अब वह आराम से स्पैम कॉल्स की रिपोर्ट कर सकेंगे. यही नहीं अब वह अनचाहे कोमेशियल कॉल्स से भी छुटकारा पा सकेंगे. इस बारे में TRAI ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है.

Whisky या Beer? जानें आखिर सेहत को हो सकता है किससे सबसे ज्यादा नुकसान और उससे बचने के उपाय
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 2:01 AM

बियर व्हिस्की से कहीं ज्यादा हार्ड होता हैं. क्योंकि यह एक तरह का स्पिरिट हैं. स्वास्थ्य के हिसाब से देखें तो यह काफी ज्यादा हानिकारक हैं. इसमें कैंसर का कारण बनने वाला इथेनॉल मौजूद होता हैं. व्हिस्की की तुलना में बियर सस्ती होती हैं. इसमें अल्कोहल की मात्रा कम होती हैं. व्हिस्की में भारी मात्रा में इथेनॉल होता है, जो कैंसर का कारण बनता हैं. बियर में विटामिन B, पोटैशियम, बायोटिन आदि जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. यह लड़कियों को पीरियड्स में ऐंठन से राहत भी दिला सकता हैं.

मुफ्त की शराब और हैंगओवर लीव! इस कंपनी ने कर्मचारियों को मोटीवेट करने का अपनाया अनोखा तरीका
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 11:23 AM

जापान की एक टेक कंपनी ने कर्मचारियों के लिए अनोखी पेशकश की है, जो न केवल काम को मजेदार बना रही है बल्कि लोगों को ऑफिस में वापस लाने के लिए नई रणनीति भी कर रही हैं. ओसाका स्थित 'ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड' ने अपने कर्मचारियों को मुफ्त शराब देने का ऐलान किया हैं. साथ ही अगर कोई कर्मचारी शराब के नशे में काम नहीं कर सकता तो उसे 'हैंगओवर लीव' भी दी जाएगी. कंपनी का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ाना है बल्कि नए कर्मचारियों को आकर्षित करना भी हैं.