न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल के प्राइस हर दिन अपडेट की जाती है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज यानी 20 मई 2024 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की दामों में घट-बढ़ का सिलसिला बरकरार है. तो चलिए जानते हैं विभिन्न शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत.
जानें कच्चे तेल के रेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दामों में वृद्धि हुई है. ब्रेंट क्रूड 84.21 डॉलर प्रति बैरल पर व्यवसाय कर रहा है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.23 डॉलर प्रति बैरल पर व्यवसाय कर रहा है. जबकि, यदि भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 20 मई 2024 को भी तमाम महानगरों (Metropolitan cities) में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर रखी है.
जानें महानगरों में Petrol के दाम
1. नई दिल्ली:- 94.72 रुपये per liter
2. मुंबई:-104.21 रुपये per liter
3. कोलकाता:- 103.94 रुपये per liter
4. चेन्नई:- 100.75 रुपये per liter
जानें महानगरों में Diesel के दाम
1. नई दिल्ली:- 87.62 रुपये per liter
2. मुंबई:-कीमत 92.15 रुपये per liter
3. कोलकाता:-90.76 रुपये per liter
4. चेन्नई:- 92.34 रुपये per liter
SMS के जरिए जाने रेट
आपको बता दें, कि राज्य लेवल पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स (TAX) के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती है. बात दें, आप अपने फोन से SMS के माध्यम से हर दिन भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम जान सकते है. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.