न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके श्राद्ध कर्म की तैयारियां जोरों पर हैं. 16 अगस्त को नेमरा में आयोजित होने वाले श्राद्ध भोज में लाखों लोगों के जुटने की संभावना हैं. इस भव्य आयोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिसमें सुरक्षा से लेकर यातायात और ठहरने तक की व्यवस्था शामिल हैं. गुरुजी के श्राद्ध कर्म का दशकर्म 15 अगस्त को होगा, जिसके बाद 16 अगस्त को नेमरा में श्राद्धकर्म का आयोजन किया गया हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लाखों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आयोजन स्थल पर 9 आईपीएस और 40 डीएसपी अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. वीआईपी मेहमानों के लिए नेमरा में चार हेलीपैड बनाए गए हैं. इसके अलावा गुरुजी के घर के 300 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा राहुल कुमार सिन्हा को वरीय प्रभारी बनाया गया हैं.
श्राद्ध भोज में आने वाले लाखों लोगों के लिए पांच बड़े पंडाल बनाए जा रहे है, जिसमें से एक वीआईपी लोगों के लिए होगा. श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए चार जगहों पर गुरुजी की तस्वीरें लगाई जाएंगी. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है और वीआईपी मेहमानों के लिए अलग पार्किंग का इंतजाम भी किया गया हैं.
सड़क और यातायात की स्थिति
आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा हैं. गोला से सिल्ली मोड़ तक एक नई सड़क तैयार हो रही है और नेमरा जाने वाली सड़क की भी मरम्मत की जा रही हैं.