देश-विदेशPosted at: अगस्त 12, 2025 अब महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय.. स्किन को चमकदार बनाने में जावित्री है कमाल! जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंहासों और बेजान त्वचा को अलविदा कहने के लिए हम अक्सर महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर बहुत पैसा खर्च करते हैं.हालांकि इनमें से कुछ उत्पाद काम कर जाते है लेकिन कई बार इनका कोई असर नहीं होता या फिर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. ऐसे में घरेलू उपचार बहुत काम आते हैं. हमारे भारतीय रसोई में कई ऐसी चीजें मौजूद है, जो आपकी त्वचा को बेहतर बना सकती हैं. ऐसी ही एक चीज है जावित्री, जो खाने में स्वाद और खुशबू के लिए इस्तेमाल होती है, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
जावित्री के फायदे
- मुंहासों का इलाज: जावित्री हार्मोनल इमबैलेंस के कारण होने वाली त्वचा संबंधी समस्याओं, जैसे मुंहासे, तैलीय त्वचा या बेजान त्वचा को नियंत्रित करने में मदद कर सकती हैं. हालांकि, इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर: जावित्री में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का एक शक्तिशाली मिश्रण होता हैं. ये गुण त्वचा की रंगत और बनावट को धीरे-धीरे निखारने में मदद करते हैं. नियमित उपयोग से त्वचा की रंगत एक समान होती है, दाग-धब्बे कम होते है और त्वचा में चमक आती हैं.
- एंटी-एजिंग गुण: जावित्री में मौजूद प्राकृतिक यौगिक (कंपाउंड) त्वचा की कोशिकाओं के नवीनीकरण को बढ़ावा देते है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियों जैसे उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती हैं.
- तनाव दूर करे: यह एक प्राकृतिक तनाव कम करने वाले के रूप में भी काम करती हैं. रात में गर्म दूध में एक चुटकी जावित्री मिलाकर पीने से मन शांत होता है, तनाव कम होता है और अच्छी नींद आती हैं. अच्छी नींद सीधे तौर पर त्वचा के स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं.