रिपोर्ट सुमित कुमार/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: शक्तिपुंज एक्सप्रेस जो हावड़ा से जबलपुर जाती है उसे ट्रेन में सवार अपने माता-पिता एवं पत्नी एवं बच्चों के साथ प्रशांत बनर्जी सफर कर रहे थे इसी दौरान बरकाकाना स्टेशन में खाने खाने के बाद स्टेशन परिसर में पानी भर रहे थे इसी दौरान ट्रेन खुल गई जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के कारण बरकाकाना स्टेशन से 100 मीटर आगे प्रशांत बनर्जी गिरकर घायल हुए ट्रेन की यात्रीयो के द्वारा चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया और घायल प्रशांत बनर्जी को पिता बलराम बनर्जी और यात्रीगण ने शक्तिपुंज में चढ़ाया स्थिति खराब होते देख पतरातू आरपीएफ के द्वारा उसे उचित इलाज के लिए आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने उसे पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया जहां पर डॉक्टर अरविंद कुमार की देखरेख में उसकी प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.
वही लड़के की मां का रो रो कर बुरा हाल है, प्राथमिक इलाज कर उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 11:06 बजे 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया और अभी 1:40 मिनट हो चुका है और रामगढ़ सदर से अब एंबुलेंस चलने वाला है इससे जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग 108 एम्बुलेंस की स्थिति रामगढ़ जिला में फिलहाल बहुत ही खराब दिख रही है लड़के के पिता बलराम बनर्जी और माता शिप्रा बनर्जी जो मध्य प्रदेश जिला राजगढ़ के निवासी हैं उनके पुत्र की स्थिति खराब होने के बावजूद भी अभी तक एंबुलेंस नहीं आया है यह झारखंड राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है.