Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:25 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


बीती रात्रि मोहम्मदगंज में तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदा, दो की मौत, तीन घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बीती रात्रि मोहम्मदगंज में तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदा, दो की मौत, तीन घायल

विकास कुमार/न्यूज11 भारत


हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के मोहमदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ स्थित शबनवा मोड़ पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में अरशद खान और आशिफ खान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क पर मृतकों के शव रखकर सड़क को जाम कर दिया हैं. जिसके बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई है और यातायात प्रभावित हो गया हैं. उपस्थित गामीणो ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मांग कर रहे थे और सड़क सुरक्षा के ठोस उपायों की आवश्यकता पर जोर दे रहे थे.

 

घटना के बाद कार में सवार दो में से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मोहम्मदगंज थाना के एसआई बिपिन ठाकुर ने बताया कि रात्रि में घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश करने का प्रयास कर रही थी. उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि घटना की जांच की जा रही हैं. वही घटना के सूचना मिलते ही हैदरनगर पुलिस पहुची जिसके बाद हुसैनाबाद एसडीओ, एसडीपीओ व मोहमदगंज अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे जहा पर सड़क जाम किये आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास करने लगे. काफी मस्कत के बाद समझने व आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क जाम को हटाया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर दोनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया. घटना में सड़क किनारे खड़ी दो दोपहिया वाहन भी छतिग्रस्त हुए हैं. बताया जाता है कि चार पहिया वाहन में सवार हुसैनाबाद के मंगलडीह का हैं.

 


 

 
अधिक खबरें
'न्यूज 11' की खबर का असर! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, ममता कुमारी को अबुआ आवास देने का निर्देश
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 3:58 PM

'न्यूज 11' की खबर 'बारिश गरीबों के लिए आफत! प्लास्टिक के नीचे बीमार पति और चार बच्चियों संग बेबस ममता' का बड़ असर हुआ है. खुद मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेकर पलामू डीसी तो अविलंब ममता कुमारी को अबुआ आवास दिलाने का निर्देश दिया

पलामू से 25वीं बार रवाना हुई माता हीरामणि देवी सेवा शिविर की टीम, कांवरियों को मिलेगी वाहन और चिकित्सा सेवा
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 3:22 PM

हर साल की तरह इस बार भी,देवघर स्थित बाबा नगरी में कांवरियों की सेवा के लिए माता हीरामणि देवी सेवा शिविर के सेवादारों की टीम को पलामू से रवाना किया गया,इस वर्ष यह सेवा शिविर का 25वां आयोजन है,जो एक 'सिल्वर जुबली' (रजत जयंती) के रूप में मनाया जा रहा है.

बारिश गरीबों के लिए आफत! प्लास्टिक के नीचे बीमार पति और चार बच्चियों संग बेबस ममता
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 4:56 PM

इस बरसात के मौसम में जहां लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं, वहीं निलंबर-पीतांबरपुर के कोट खास पंचायत के सिताडीह कुशवाहा टोला की ममता कुमारी बदहाली और बेबसी की जीती-जागती मिसाल बन गई हैं. वह अपने बीमार पति और चार मासूम बच्चियों के साथ एक ऐसी "घर" में रहने को मजबूर हैं, जहां छत के नाम पर केवल एक फटी हुई प्लास्टिक की चादर है.

पलामू में बाल श्रम उन्मूलन पर टास्क फोर्स की बैठक, DC ने छापेमारी और सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:54 PM

पलामू उपायुक्त समीरा एस. की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत में, उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक ऐतवारी महतो से जून माह में किए गए बाल श्रम उन्मूलन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. बताया गया कि जून माह में कुल 9 बाल श्रमिकों

लोजपा (रामविलास) ने पलामू में मनाई पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:18 PM

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पलामू जिले के लेस्लीगंज स्थित प्रतिमा स्थल पर पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई. यह कार्यक्रम लोजपा (रामविलास) के पलामू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.