झारखंडPosted at: सितम्बर 10, 2024 बढ़ाई गई हज 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाइ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हज कमिटी ऑफ इंडिया, मुम्बई ने हज 2025 के लिये ऑनलाईन हज आवेदन फॉर्म जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक-09.09. 2024 से बढ़ा कर दिनांक-23.09.2024 तक विस्तारित कर दी है. वैसे इच्छुक आजमिने हज जो हज-2025 में जाना चाहते हैं, वे दिनांक-23.09.2024 को 11.59 PM तक निश्चित रूप से अपना ऑनलाईन हज आवेदन फॉर्म हज कमिटी ऑफ इंडिया के वेबसाईट https://www.hajcommittee.gov.in पर या एंड्रायड मोबाईल ऐप "Haj Suvidha" के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. ऑनलाईन आवेदन के क्रम में हज गाईडलाईन्स में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन आवश्यक होगा.