Friday, Jul 18 2025 | Time 03:10 Hrs(IST)
झारखंड


बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने की दुर्लभ लिंग सर्जरी

मरीज को मिला नया जीवन
बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने की दुर्लभ लिंग सर्जरी

गौरव पाल/न्यूज 11 भारत





बहरागोड़ा/डेस्क बहरागोड़ा: सिटी नर्सिंग होम, बहरागोड़ा में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह के द्वारा  एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिससे एक 26 वर्षीय युवक को नया जीवन मिला. यह मामला चिकित्सकीय दृष्टिकोण से अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, जिसे "पेनाइल फ्रैक्चर" (पेनाईल फ्रैक्चर उईथ उरेथ्रल इंजुरी) के नाम से जाना जाता है.

 

क्या था मामला?

उक्त युवक को अचानक गंभीर दर्द, पेशाब रुकना और लिंग में सूजन की शिकायत के साथ सिटी नर्सिंग होम बहरागोड़ा में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जांच में सामने आया कि उसके लिंग की हड्डी (कार्पस कैवर्नोसा) में दरार (फ्रैक्चर) आ गई थी और पेशाब की नली (मूत्रमार्ग / यूरेथ्रा) भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इससे पेशाब के रास्ते रक्तस्राव हो रहा था.

 

कैसे की गई सर्जरी?

बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम के निर्देशक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने तत्काल निर्णय लेकर मरीज का "पेनाइल फ्रैक्चर रिपेयर विथ यूरेथ्रोप्लास्टी" नामक जटिल शल्यक्रिया की. इस प्रक्रिया में लिंग की फटी हुई आंतरिक संरचनाओं को जोड़ा गया और पेशाब की नली की मरम्मत की गई. मरीज को पेशाब की नली (कैथेटर) 3 सप्ताह के लिए लगाई गई ताकि मूत्र मार्ग पूरी तरह से ठीक हो सके.

 

सर्जरी के बाद क्या परिणाम रहा?

अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, सामान्य रूप से पेशाब कर रहा है और किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की स्थिति लाखों पुरुषों में से एक में पाई जाती है और समय पर उपचार न मिलने पर यह स्थायी शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचा सकती है.

 

डॉ. चंदन सिंह ने क्या कहा?

सिटी नर्सिंग होम बहरागोड़ा के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन  सिंह ने बताया- यह सर्जरी बहुत ही तकनीकी और संवेदनशील थी. आम तौर पर लोग शर्म या डर की वजह से ऐसे मामलों को छिपा लेते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है. सही समय पर सही निर्णय लेने से मरीज की पूर्णतः स्वस्थ स्थिति में वापसी संभव हो पाई."

उन्होंने यह भी कहा कि अब सिटी नर्सिंग होम में अत्याधुनिक संसाधनों की मदद से दुर्लभ से दुर्लभ यूरोलॉजिकल सर्जरी संभव है, जिससे दूर-दराज के मरीजों को भी उच्च स्तरीय इलाज उनके अपने क्षेत्र में ही मिल सकेगा.

 

सिटी नर्सिंग होम और डॉ. चंदन सिंह की यह सफलता बहरागोड़ा चिकित्सा जगत के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है.

 

अधिक खबरें
लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान

रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:36 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर DC व SP की संयुक्त अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:19 PM

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक-17.07.2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

सिल्ली कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:46 PM

सिल्ली कॉलेज सिल्ली के सभागार में गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची और झारखंड के युवा अधिक से अधिक संख्या भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हों, रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर उन्हें मिल सके इस उद्देश्य के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल