न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी जमीन कारोबारी इम्तियाज अहमद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने इस पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. यह मामला सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 13 और 14 अप्रैल 2023 को छापेमारी की थी.
इस दौरान निलंबित उप राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद के ठिकानों से बड़ी संख्या में जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए थे. इसके बाद 14 अप्रैल को ईडी ने भानु प्रताप समेत कई जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था.इम्तियाज अहमद तभी से जेल में बंद हैं. वे चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में भी आरोपी हैं, जिसमें उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. इस पूरे घोटाले में ईडी अब तक निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन सहित कुल 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.