Sunday, Aug 3 2025 | Time 03:24 Hrs(IST)
झारखंड


नगड़ी में RIMS-2 को लेकर जमीन विवाद फिर उभरा, मामला पहुंचा राष्ट्रीय जनजाति आयोग

नगड़ी में RIMS-2 को लेकर जमीन विवाद फिर उभरा, मामला पहुंचा राष्ट्रीय जनजाति आयोग

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राज्य सरकार द्वारा नगड़ी में RIMS-2 (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के निर्माण की आधारशिला रखने के बाद जमीन को लेकर विवाद एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. इस मामले को अब राष्ट्रीय जनजाति आयोग के समक्ष उठाया गया है. नगड़ी के ग्रामीणों ने आयोग की सदस्य आशा लकड़ा से मुलाकात कर अपनी जमीन बचाने की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी उपजाऊ कृषि भूमि किसी भी कीमत पर नहीं देना चाहते. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस जमीन पर सरकार मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बना रही है, वह उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है, जहां धान की खेती होती है. यदि यह भूमि अधिग्रहित कर ली जाती है, तो वे पूरी तरह से भूमिहीन और बेरोजगार हो जाएंगे.

 

सरकार का दावा है कि यह जमीन एकीकृत बिहार के दौरान अधिग्रहित की जा चुकी थी. हालांकि, ग्रामीण इन दावों को पूरी तरह खारिज कर रहे हैं और इसे "बेबुनियाद और भ्रामक" बता रहे हैं. उनका कहना है कि बिना उनकी सहमति के जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है. इस विवाद को लेकर ग्रामीणों ने 18 जून को राजभवन के समक्ष धरना देने की घोषणा भी की है. उनका कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ जमीन की नहीं, बल्कि उनके अस्तित्व और भविष्य की है. गौरतलब है कि साल 2012 में भी इसी भूमि को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसमें ग्रामीणों के विरोध के चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा था. अब एक बार फिर वही जमीन सरकारी योजना की जद में आ गई है, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

 


 

 

अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.

बगोदर के युवाओं ने मसल मेनिया मुंबई में बजाया जीत का डंका, तीन प्रतिभागियों ने हासिल किए पदक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 PM

छोटे शहर से बड़ी सफलता की मिसाल बने एमएम फिटनेस जिम के तीन होनहार प्रतिभागियों ने मुम्बई मसल मेनिया रीजनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बगोदर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी.

बाइक चोरी के मामले में पतरातु में पुलिस ने दो लोगों के किया गिरफ्तार
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:19 PM

पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रोहल अंसारी जावेद अंसारी पिता करीम अंसारी ग्राम महुआटोला भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बीते रात भुरकुंडा से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त को

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:48 AM

तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहर दीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था जो आज तक निरंतर जारी रहा.

भरनो के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में शिक्षक-अभिभावक बैठक का किया गया आयोजन
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:57 PM

प्लस टू हाई स्कूल भरनो के सभागार में शनिवार को प्रशासन,जनप्रतिनिधि,अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई.बैठक में विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो ने सभी का पुष्प देकर स्वागत करते हुए,इस विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराया,उन्होंने बताया के ये भरनो प्रखंड का सबसे बड़ा विद्यालय है