न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी के चिरौंदी में 11 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप में डीआईजी अनूप बिरथरे ने लालपुर थाना के प्रभारी को वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने मोरहाबादी टीओपी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. सिटी डीएसपी के रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए डीआईजी और एसएसपी ने कारवाई की है. बता दें, दोहरे हत्याकांड मामले के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया था लापरवाही का आरोप
आपको बता दें, मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने और लापरवाही का आरोप लगाया था. मृतक के भाई दिनेश साहु ने हत्याकांड को लेकर 12 अगस्त को बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद उन्होंने 1 जुलाई को लालपुर थाने में आवेदन दिया था. लेकिन थाने की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसका परिणाम यह हुआ कि अपराधियों ने दुकान बंदकर वापस घर लौट रहे मुकेश साहु पर 11 अगस्त की रात गोली चलाई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि राजधानी के जूस दुकान संचालक अशोक गुप्ता के खिलाफ लालपुर थाने में आवेदन दिया था लेकिन फिर भी पुलिस एक्शन में नहीं आई. परिजनों का कहना है कि राजधानी में डबल मर्डर का यह मामला लालपुर थाने की लापरवाही की वजह से ही सामने आया है.
अपराधियों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
आपको बता दें, 11 अगस्त की देर रात दुकान बंदकर वापस अपने घर लौट रहे जूस दुकान संचालक मुकेश साहु और सहयोगी रोहन कुमार पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. अपराधियों ने इस हत्याकांड की घटना को बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रविंद्र नगर में अंजाम दिया था. गोली लगने के बाद मुकेश शव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. घटना के वक्त मुकेश साहु अपने सहयोगी रोहन के साथ थे. उसे भी गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने भी रास्ते पर ही दम तो़ड़ दिया.