न्यूज 11 भारत
महागामा/डेस्क: बुधवार को डिग्री कॉलेज, महागामा, के सेमिनार हॉल संख्या 02 में NEP 2020 के नवीनतम संशोधन पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के निर्देशानुसार दिनांक बुधवार को प्रातः 11 बजे, से शाम 4 बजे तक NEP – 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.
प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ने अपने विचार NEP 2020 पर रखा और बड़े ही सारगर्भित तरीके से समझाया. उन्होंने कहा कि NEP 2020 विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए है .इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता डिग्री कॉलेज महागामा के NEP नोडल ऑफिसर सह इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार मंडल रहे. डॉ संदीप ने NEP 2020 के नवीनतम संशोधनों पर विस्तार से बताया और हर एक हुए परिवर्तनों को विस्तार से समझाया एवं विद्यार्थियों के सभी सवालों का जवाब दिया |इस कार्यशाला में मंच संचालन का कार्य महाविद्यालय के नामांकन प्रभारी सह मनोविज्ञान विषय के विभागाध्यक्ष शशिकांत वर्मा के द्वारा किया गया.अंत मे धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रशांत सिंह के द्वारा किया किया गया |इस कार्यशाला में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे जिसमें समाजशास्त्र के डॉ नवलेश राम,हिंदी के डॉ अजय तिर्की ,वाणिज्य के रामसुंदर दास , संथाली के डॉ मनोज टुडू , फिजिक्स के डॉ सोमनाथ रॉय और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे.