प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड मुख्यालय के स्कूल चौक से प्लस टू हाई स्कूल एवं बालक मध्य विद्यालय तक जाने वाली सड़क इन दिनों जल जमाव और कीचड़मय हो गया है,यहां सड़क में तालाब जैसा पानी भर गया है,जिससे स्कूल चौक से बालक मिडिल स्कूल तक सड़क पर लोगों का चलना मुसीबत का सबब बन गया है.स्कूल चौक से बालक मिडिल स्कूल तक बड़े बड़े गढ़ों में जल जमाव और कीचड़ होने से सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है,सबसे अधिक परेसानी तो प्लस टू हाई स्कूल भरनो के गेट के सामने जल जमाव और कीचड़मय होने से हो रही है,क्योंकि उक्त सड़क से सैकड़ों स्कूली बच्चे और ग्रामीण रोजाना आना जाना करते हैं.स्कूली बच्चे साईकिल और पैदल इस सड़क पर चलते हैं,जिसके चलते आए दिन इनका साइकिल इन कीचड़ भरे रास्ते में फंस जाते हैं, और आये दिन जल जमाव वाले गढ़े में बाइक सवार संतुलन खोकर गिर जाते हैं.हालांकि ग्रामीणों द्वारा कई बार इस रोड को बनाने के लिए मांग की जा चुकी है पर अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ है जिससे ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राएं काफी परेशान हैं
प्लस टू हाई स्कूल भरनो की छात्रा जयश्री कुमारी,दीप्ति कुमारी,छात्र अंकित कुमार सिंह,शहजाद अंसारी,रौशन उरांव आदि ने बताया कि हम छात्र छात्राओं को इस सड़क पर चलना अकाफी मुश्किल हो गया है, विद्यार्थियों का परेशानी भी किन्ही को दिखाई नहीं देती है,छात्रों ने ये भी कहा कि शासन प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि को भी हमलोगों की इतनी बड़ी समस्या दिखाई नहीं दे रही है,कब सुधरेगी यहां की व्यवस्था.इस संबंध में भरनो बीडीओ अरुण कुमार सिंह को ग्रामीणों द्वारा खराब सड़क की मरम्मती की मांग की गई है,बीडीओ ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मती करवा दी जाएगी.पर अब सप्ताह भर से ज्यादा दिन हो गया पर इस दिशा में कोई पहल दिखाई नहीं दे रहा है.अब देखना यह है कि कब तक लोगों व विद्यार्थियों को इस बदहाल सड़क से निजात मिल पाएगा.