बिहारPosted at: जुलाई 13, 2025 बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आज मोतिहारी पहुंचे, 50 करोड़ के योजनाओ का किया शिलान्यास
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन आज मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने चकिया के साथ साथ मोतिहारीं में भी जगह-जगह जाकर तकरीबन 50 करोड़ के योजनाओ का शिलान्यास किया. जिसमें सहरी क्षेत्रो में सड़क निर्माण से लेकर नाला निर्माण का कार्यक्रम शामिल है. जिसमे मोतीझील के किनारे के सड़को के साथ साथ कई बड़ी योजनाए शामिल हैं. वही शिलान्यास के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इतना होने के बाद भी कुछ लोग को लालटेन की रौशनी में अगर विकास होता नहीं दिख रहा है तो एलईडी लाइट के रौशनी में विकास देखेंगे तो सब दिख जाएगा.