प्रमोद कुमार, न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह: मुहर्रम की सातवीं तिथि के अवसर पर बरवाडीह-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित कर्बला परिसर में चादरपोशी का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न . इस मौके पर हजारों अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़ . वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए, जिन्होंने श्रद्धापूर्वक चादरपोशी कर देश और राज्य की सुख-शांति की दुआ मांगी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, स्थानीय पत्रकारों सहित सदर, जनरल खलीफा, सेक्रेटरी एवं विभिन्न अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. वही सभी विशिष्टजनों को आयोजकों द्वारा पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत फातिहा पढ़ने से हुई, जिसके पश्चात अकीदतमंदों ने देश, राज्य और समाज की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआएं मांगीं. कर्बला परिसर में मेले जैसा दृश्य दिखाई दिया, जहां महिलाओं और बच्चों की खास भागीदारी रही. मेले में लगी दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. वही शहर के साथ-साथ दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग कर्बला पहुंचे और अपनी मन्नतें मांगीं. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच शिरनी का वितरण भी किया गया. संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण और गहरी आस्था के साथ सम्पन्न हुआ.
इस दौरान मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हेसामूल अंसारी, टिंकू खान अशफाक अहमद मुन्ना पप्पन खान सदर साबिर अहमद शौकत अली लड्डू खान मुमताज अंसारी फिरोज अहमद समेत काफ़ी सख्या में लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें: करंज थानेदार आशीष केशरी के नेतृत्व में कानारावां गांव में ग्रामीणों के बीच चला जागरूकता अभियान