परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर लेकर गांव गांव घूमेंगे किसान
न्यूज़ 11भारत
चंदवा/डेस्क: टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान आकर्षण के लिए किसानों ने बुधवार से दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है. परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर लेकर किसान गांव गांव घुम रहे हैं. पदयात्रा का नेतृत्व किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे हैं.
यह पदयात्रा ऐसे समय में किसान कर रहे हैं जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी तीन जुलाई को रांची के रातू रोड में फ्लाई ओवरब्रिज का उद्घाटन करने एवं पलामु प्रमंडल के गढ़वा में नेशनल हाइवे के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. किसान नेता ने पदयात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत दामोदर गांव से शुरु किया गया है. पदयात्रा में सनिका मुंडा, संजय राम, मोबीन खान, असरीता देवी, एतवरिया देवी, शीला देवी, सरहुलिया देवी, राजेश परहैया, सीताराम परहैया, राजेश राम, विशाल परहिया, रोहित परहिया, बुटन परहिया, रमेश परहिया, दिलीप परहिया, भुनेश्वर परहिया, धर्मदेव परहिया, चुनकु परहिया समेत कई लोग शामिल थे.