भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के कृषक मित्रों ने बुधवार को जारी हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी समेत अन्य कृषक मित्रों ने गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को एक आवेदन सौंपा, जिसमें हड़ताल से वापस आने की जानकारी दी गई.
कृषक मित्रों ने बताया कि 6 जुलाई को राज्य की कृषि मंत्री नेहा तिर्की और कृषक मित्र प्रदेश कमिटी के प्रतिनिधिमंडल के बीच सकारात्मक वार्ता हुई. इस वार्ता में सभी लंबित मांगों पर जल्द विचार और समाधान का आश्वासन दिया गया, जिससे संतुष्ट होकर सभी कृषक मित्रों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है.
आवेदन पत्र पर बसंत मुर्मू, तालेश्वर यादव, रोनक कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा और मो. सलामत अंसारी समेत कई कृषक मित्रों के हस्ताक्षर अंकित हैं