Friday, May 2 2025 | Time 04:26 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा में महिला पर डायन बिसही का लगा आरोप, पुलिस की गाड़ी को रास्ते में रोक बना लिया बंधक

कोडरमा में महिला पर डायन बिसही का लगा आरोप, पुलिस की गाड़ी को रास्ते में रोक बना लिया बंधक

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में दूसरी बार महिला पर डायन बिसही का आरोप लगाकर उसे गांव से बेदखल करने का मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह का है. जहाँ विदेशी हेम्ब्रम ने गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम और उनके परिवार पर उन्हें व उनके बेटे को खाट से बांधकर मारने पीटने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता विदेशी हेम्ब्रम ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले की जानकारी देते हुए विदेशी हेम्ब्रम ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम पिता बुधुआ हेम्ब्रम के एक पुत्र दीपक कुमार उम्र 15 वर्ष की किसी बीमारी से मौत हो गई.

 

जिसके पश्चात बुधन हेम्ब्रम ने उनके बेटे की मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि तुम्हीं ने जादू टोना कर मेरे बेटे को मार दिया है. इसके पस्चात वे कुछ अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडे हथियार से लैस होकर मेरे घर मुझे मारने पहुंचे और मेरे साथ मारपीट की. जिसके पश्चात मैं वहां से जान बचा कर भागी. इसके थोड़े देर के पस्चात मेरे बड़े बेटे अरविंद हेम्ब्रम द्वारा मुझे सूचना मिली की मेरे छोटे बेटे शिवा हेम्ब्रम को वे लोग जबरदस्ती अपने साथ ले गए हैं. जहां उन्होंने मेरे बेटे को अपने मृत बेटे के शव के साथ एक खटिए में बांधकर मारपीट की गई. इसके पश्चात मैंने इसकी सूचना डोमचांच पुलिस को दी. जिसके पश्चात डोमचांच थाना की पुलिस मौके पर पहुंची किंतु बुधन हेम्ब्रम व उनके लोगों द्वारा डोमचांच पुलिस की गाड़ी को रास्ते में ही रोक कर उन्हें भी बंधक बना लिया गया. जिसके पश्चात डोमचांच पुलिस के अतिरिक्त जवान वहां पहुंचे और मेरे परिवार को वहां से सकुशल बाहर निकाला.

 


 

अधिक खबरें
गैरमजरूआ खास भूमि पर अतिक्रमण को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने पानी टंकी रोड, काली मंदिर रोड एवं सब्जी मंडी का किया निरीक्षण
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 12:35 PM

गैरमजरूआ खास भूमि पर अतिक्रमण को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने पानी टंकी रोड, काली मंदिर रोड एवं सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी कोडरमा को गैरमजरूआ खास भूमि से संबंधित कागजात का सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये. इस मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, अंचलाधिकारी कोडरमा समेत अन्य मौजूद रहे.

कोडरमा के झुमरी तिलैया में कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी हुए शामिल
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:54 PM

कोडरमा के झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में आज कांग्रेस संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए. बैठक के दौरान उन्होंने रांची में 3 मई को आयोजित होने वाले संविधान बचाव यात्रा में कोडरमा से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आवाहन भी किया. मौके पर मौजूद पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी ओर से संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव और समस्याओं से मंत्री इरफान अंसारी को अवगत कराया. कार्यक्रम के अंत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

बीआर वॉरियर्स टीम का शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बनी उपविजेता
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 9:22 PM

कोडरमा जिले में 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह की टीम "बी आर वॉरियर्स" ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. बी आर वॉरियर्स ने लीग के तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. जिसका कप्तानी नवाज़ एवं कोच के रूप में अनिल कुमार ने अपनी भूमिका निभाई.

भाजपा ने मंत्री हफिजूल हसन के बयान पर जताया आक्रोश, कोडरमा में रैली निकाल की बर्खास्तगी की मांग
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 5:03 PM

: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजूल हसन के विवादित बयान "हम संविधान से पहले शरीयत को मानते हैं" को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने इस बयान को निंदनीय, तुष्टिकरण की पराकाष्ठा और समाज को बांटने वाला बताया है. इसी के विरोध में गुरुवार को कोडरमा जिला भाजपा अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में एक आक्रोश रैली निकाली गई.

कोडरमा में महिला पर डायन बिसही का लगा आरोप, पुलिस की गाड़ी को रास्ते में रोक बना लिया बंधक
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 2:47 PM

कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में दूसरी बार महिला पर डायन बिसही का आरोप लगाकर उसे गांव से बेदखल करने का मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह का है. जहाँ विदेशी हेम्ब्रम ने गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम और उनके परिवार पर उन्हें व उनके बेटे को खाट से बांधकर मारने पीटने का आरोप लगाया है.