आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के गांगडीह सीआरपीएफ कैंप के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बिहार राज्य के नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के नदौरा गांव का प्रकाश पासवान के (22) पुत्र सूरज पासवान व देवन चौहान के 20 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार का नाम शामिल हैं. मृतक सूरज पासवान के पिता प्रकाश पासवान के अनुसार घर में किसी को बताए बगैर अपने दोस्तों के साथ सतगावां चला गया. घटना की जानकारी मिली तब पता चला कि सतगावां में सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई. 28 दिन पूर्व उसकी शादी हुई थी.
सुत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि अपने दोस्तों के साथ पेट्रो जल प्रपात जा रहा था. इसी क्रम में सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई. उसे देख अन्य साथी उन दोनों को छोड़कर भाग गए. मृतक के पिता ने भी बताया कि मैंने गांव के कुछ युवकों को रास्ते में घुमते हुए देखा, जब उसके फोन बात किया गया तो वह झुठ बोला कि घर पर है. घटना की सूचना पाकर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि गोविंदपुर के ओर से आ रहा था. बी आर 27 यू 8502 अमित मोटरसाइकिल समेत मृत शरीर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अन्तः परीक्षण के लिए कोडरमा भेज दिया है.