Saturday, Jul 19 2025 | Time 07:45 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा : मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक की मृत्यु

कोडरमा : मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक की मृत्यु

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के गांगडीह सीआरपीएफ कैंप के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बिहार राज्य के नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के नदौरा गांव का प्रकाश पासवान के (22) पुत्र सूरज पासवान व देवन चौहान के 20 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार का नाम शामिल हैं. मृतक सूरज पासवान के पिता प्रकाश पासवान के अनुसार घर में किसी को बताए बगैर अपने दोस्तों के साथ सतगावां चला गया. घटना की जानकारी मिली तब पता चला कि सतगावां में सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई. 28 दिन पूर्व उसकी शादी हुई थी.

 


 

सुत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि अपने दोस्तों के साथ पेट्रो जल प्रपात जा रहा था. इसी क्रम में सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई. उसे देख अन्य साथी उन दोनों को छोड़कर भाग गए. मृतक के पिता ने भी बताया कि मैंने गांव के कुछ युवकों को रास्ते में घुमते हुए देखा, जब उसके फोन बात किया गया तो वह झुठ बोला कि घर पर है. घटना की सूचना पाकर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि गोविंदपुर के ओर से आ रहा था. बी आर 27 यू 8502 अमित मोटरसाइकिल समेत मृत शरीर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अन्तः परीक्षण के लिए कोडरमा भेज दिया है.

 
अधिक खबरें
ससमय राज्य में आरक्षण नियम के साथ नगर निकाय चुनाव करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी- प्रो. जानकी प्रसाद यादव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:05 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के तत्वाधान में लक्खीबागी स्थित सरना स्थल में सम्मान सह स्वागत समारोह आयोजन जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के अध्यक्षता में तथा संचालन जिला सचिव पवन माइकल कुजूर ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरकट्ठा के पूर्व विधायक पूर्व आवास बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान राज्य पिछड़ा आयोग

कोडरमा में एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवक आये ट्रक की चपेट में 3 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 8:41 PM

कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के बन्दरचुआं के समीप भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं. मृतक की पहचान अकबरपुर (बिहार) निवासी 30 वर्षीय राहुल भुइयाँ, मेघातरी (कोडरमा) निवासी 13 वर्षीय अमित कुमार तथा काली मंडा (कोडरमा) निवासी

भरभराकर गिरी स्कूल की छत, मजदूर सहित कई बच्चे घायल
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:46 PM

कोडरमा में स्कूल का छत गिर गई. जिससे मजदूर सहित कई बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चे नीचे बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे. ऊपर मजदूर काम कर रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. रॉयल वैली नामक प्राइवेट स्कूल का मामला हैं.

कोडरमा के डोमचांच में वज्रपात से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, खेत में काम करने के दौरान आये थे चपेट में
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:55 PM

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत घरबरियाबर गांव में खेत में काम कर रहे एक पिता व उसकी पुत्री की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान घरबारियाबर निवासी 40 वर्षीय बासुदेव साव पिता नारायण साव व उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन

सतगावां में मजदूर को जहरीले सांप ने डसा, स्थिति गंभीर, कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:49 PM

सतगावां थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे मजदूर को जहरीले सांप ने डस लिया, मजदूर अपना इलाज करवाने खुद पहुंचा और साथ में करैत सांप को भी लाया . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में प्राथमिक उपचार कर , बेहतर ईलाज के लिए कोडरमा सदर रेफर कर दिया गया है , मजदूर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है . स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में फिर