प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
कोडरमा /डेस्क:- जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनवा पंचायत के लोहावर नाला के समीप सड़क पर बने ढलान में सीमेंट लदे ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से उसके चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मरकच्चो प्रखण्ड के टेपरा गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज टुडू के रूप में की गई है. उक्त घटना शाम के 5 बजे की बताई जा रही है. घटना में घायल तुलसी यादव नामक एक मजदूर ने बताया कि वे लोग उक्त ट्रैक्टर पर नवलशाही में सीमेंट लोड कर टेपरा नदी मे पल निर्माण हेतु जा रहे थे. इसी दौरान लोहावर नाला के ढालान के पास पंहुचते ही ट्रैक्टर का फेल हो गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया. उक्त स्थान पर ढलान होने के कारण ट्रेक्टर की गति तेज़ हो गई जिससे ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर पंकज टुडू ने अपनी जान की रक्षा हेतु छलांग ब्रेक लगा दी. इस दौरान वह ट्रैक्टर के डाले के पहिए की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकी दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद संन्वेदक द्वारा तीनो मजदूरों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्स्कों ने पंकज टुडू को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल अन्य दो मजदूरों का इलाल सदर अस्पताल में जारी है. जानकारी अनुसार ठीकेदार रामचंद्र यादव कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से टेपरा नदी पर एक पूल का निर्माण कराया जा रहा है.