आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: मानसून की बारिश के साथ जहां किसानों के चेहरे खुशी से झूम उठे हैं वहीं निर्माणाधीन एनएच के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. फोरलेन निर्माण के साथ नाला निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण तिलैया बाईपास में कमोबेश हर इलाके में यही स्थिति उत्पन्न हो गई है. खासकर नरेश नगर में नाला निर्माण नहीं होने के कारण खाली पड़े भूभाग में जमा पानी अब घर में भी घुसने लगा है.
दरअसल, नरेश नगर के इस इलाके में सड़क के बीचो-बीच अंडरग्राउंड नाला हुआ करता था, लेकिन फोरलेन सड़क निर्माण के कारण उस नाला को भर तो दिया गया, लेकिन पानी निकासी के लिए निर्माणाधीन कंपनी की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. इसके अलावे पूरे तिलैया बाईपास के तीन किलोमीटर के दायरे में हर जगह नाला का निर्माण सड़क से 2 से 3 फीट ऊंचा किया गया है, जिसके कारण न तो सड़क का पानी नाले में जा रहा है और न ही लोगों को इस नाले के निर्माण से कुछ फायदा हो पा रहा है.
लोगो का आरोप है कि नाला निर्माण के बाद ही उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. आम लोगों ने भी एनएच निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यहां सड़क से ऊंचा नाला बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव ने भी फोरलेन निर्माण कंपनी पर लापरवाही के कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यहां न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा गया और न ही लोगों की सुविधा का.