झारखंड » खूंटीPosted at: अगस्त 21, 2025 खूंटी एसडीओ दीपेश कुमारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप, बार एसोसिएशन ने किया कोर्ट बायकॉट का ऐलान
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को कचहरी स्थित सभागार में बैठक कर एसडीओ दीपेश कुमारी पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसडीओ के कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया जाएगा.
बैठक में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीओ न केवल वकीलों बल्कि मुवक्किलों के साथ भी दुर्व्यवहार करती हैं. कानून की अनदेखी कर अपने पद का रौब जमाती हैं और अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित करती हैं. बार एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई अधिवक्ता एसडीओ के कोर्ट में पेशी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे बार से बाहर किया जाएगा.