संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल स्थित घोड़ानेगी छाता मैदान में आयोजित विशाल करम परब अखाड़ा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधायक टाइगार जयराम कुमार महतो उपस्थित रहे. नये लुक में दिखे केंद्रीय सचिव गोपेश्वर महतो.
आयोजित करम परब में ईचागढ़ विधानसभा के साथ साथ झारखंड के तमाम करम नाच दल उपस्थित थे. सभी ने अपना करम नृत्य प्रस्तुत किया. कमिटी की और से सभी प्रतियोगियों दलों को सम्मानित पुरस्कार दिया गया.
वही टाइगर जयराम कुमार महतो को अंगवस्त्र एवं हाथ से पेंटिंग किए हुए प्रतिचित्र देकर सम्मानित किया गया वहीं प्रतिचित्र को देखते ही विधायक खूब खुश नजर आए. बारी बारी से सभी उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया.
जयराम कुमार महतो के द्वारा करम परब के महत्वत्ता को बारीकी से समझाया गया. उन्होंने कहा कि करम परब श्रृष्टि को लेकर विशेष महत्व को दर्शाता है.माताओं बहनों का मातृत्व को लेकर करम परब (जावा) से पहला शिक्षा मिलता है. वही उन्होंने जावा नाच लेकर कहा कि हमारी ढाई कदम नाच विज्ञान पर आधारित है,जिससे महिलाओं को प्रसव पीड़ा से मुक्ति मिलती है और आसानी से प्रसव क्रिया सम्पन्न होती है.आज हमारी संस्कृति को जहां अमेरिका जैसा बड़ा देश अपना रहा है वहीं हमारे देश राज्य के लोक अपनी पहचान को भूलते जा रहे है. उन्होंने कहा कि हमारी परब किसी का जन्म मूर्ति पर आधारित नहीं है बल्कि भूत काल में भी था वर्तमान में भी है और भविष्य में भी रहेगा.
महतो ने अपने पूरे संबोधन में किसी भी राजनीतिक चर्चा न करते हुए करम परब का महत्व पर ही विशेष चर्चा किया. मौके पर केन्द्रीय सचिव गोपेश्वर महतो,विद्रोही बिष्णु ,बेबी महतो,पूजा महतो एवं जे एल के एम के सभी हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: पालकोट थाना क्षेत्र के दतली डैम के समीप डीजल लदा टैंकर पलटा, लोगों में मची डीजल लूटने की होड़