राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के सोयको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 वर्षों से फरार चल रहे पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में टुई उर्फ फगुवा मुंडा, दिया उर्फ बिरसा नाग उर्फ बिरसा मुंडा और तीनू नाग उर्फ सीनू मुंडा शामिल हैं. ये सभी सोयको थाना क्षेत्र के आयूबहातू गांव के निवासी हैं.
13 साल पहले हत्या में थे शामिल
पुलिस के अनुसार, 26 मई 2012 को इन तीनों ने पीएलएफआई कमांडर लाका पाहन के इशारे पर करम सिंह नाग की हत्या कर दी थी. इस मामले में एसटी 316/14 के तहत न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेरा
थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी सोयको बाजार चौक पर देखे गए हैं. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर रोशन बाड़ा और सशस्त्र बल की टीम ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया.
पीएलएफआई पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. पीएलएफआई के खात्मे के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है, और यह गिरफ्तारी उसी का हिस्सा है. फिलहाल, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.