अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क : खूंटी पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई में डोडा (नशीला पदार्थ) की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक खूंटी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार ग्राम-मुरहू के पास एक ट्रक में अवैध रूप से डोडा लोड कर परिवहन किया जा रहा था.
पुलिस टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए रात करीब 1:30 बजे ट्रक का पीछा किया. सुबह 4:00 बजे ग्राम मुरहू के निडरम सुमू-नास जगह पर ट्रक को रोका गया. ट्रक से 4-5 व्यक्ति भाग निकले, जबकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया.
ट्रक के कंटेनर में PMI China Clay की बोरियों के बीच छिपाकर डोडा रखा गया था. कुल 1113.7 किलोग्राम डोडा प्लास्टिक की बोरियों में बरामद किया गया. इस मामले में ट्रक मालिक, चालक एवं डोडा तस्करों के खिलाफ NDPS Act 1985 की धारा 15(c)/22/25 के तहत खूंटी थाना कांड संख्या 151/25 और 152/25 दर्ज की गई है.
बरामदगी का विवरण
- प्लास्टिक के 39 बोरे जिनमें कुल 1113.7 किलोग्राम अवैध डोडा भरा हुआ था.
- माइक्रोफाइन पाउडर (China Clay) की 55 किलो की 350 बोरियां (तस्करी को छिपाने हेतु).
- टाटा कंपनी की 10 चक्का ट्रक, रजिस्ट्रेशन नंबर: HP38C4159 (चेसिस नंबर: MAT448033C2H18620).
-
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
- वसंत रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी
- पु.नि मोहन कुमार, थाना प्रभारी, खूंटी
- पु.अनि आदित्य कुमार, खूंटी थाना
- पु.अनि मणिपुरी, खूंटी थाना
- पु.अनि सुरज कुमार, खूंटी थाना
- पु.अनि अमित कुमार, खूंटी थाना
- पु.अनि मनु कुमार, खूंटी थाना
- रिजर्व गार्ड व सशस्त्र बल
खूंटी पुलिस की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार हुआ है. पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.