प्रशांत शर्मा / न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग में धरना स्थल के समीप खतियानी परिवार की बैठक मो. हकीम की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा करते हुए केन्द्र और चंडीगढ़ की सरकार पर आक्रोश व्यक्त किया गया. खतियानी परिवार ने कहा कि धन बल और दमनकारी नीतियों के सहारे चुनाव परिणाम बदल दिए जाते हैं जो लोकतंत्र के लिए घातक और शर्म नाक है. ऐसे में चुनाव का महत्व खत्म हो जाता है. जीत उसी की होगी जिसके पास अनिल मसीह जैसा लोकतंत्र का दुश्मन व देश द्रोही होगा.
खतियानी परिवार ने उच्चतम न्यायालय से मांग की है कि चंडीगढ़ में चुनाव परिणाम बदलने वाले अनिल मसीह को कड़ी से कड़ी सजा हो और इसके पीछे साजिशकर्ताओं को पकड़ कर जेलों में डाला जाए. साथ ही पूरे देश में चुनावों को पारदर्शी बनाया जाए. ईवीएम के विवादों को भी न्यायालय संज्ञान में लेते हुए जनता के विश्वासों को कायम रखे. खतियानी परिवार का मानना है कि धन बल और भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव तभी संभव होगा जब देश के उच्चतम न्यायालय का हस्तक्षेप होगा.
वहीं आम जनता से भी अपील किया कि धन बल और डर भय और जात-पात से ऊपर उठ कर निष्पक्ष चुनाव करें तथा चुनावों में गुंडागर्दी के खिलाफ जागरूक हों. चुनाव जीतने के बाद जो विधायक, सांसद दल या पार्टी बदलते हैं उनकी सैलरी, पेंशन और सारी सुविधाएं समाप्त होनी चाहिए तथा उनके चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबन्ध लगना चाहिए. बैठक में सईद अहमद, मो. साबीर, बाबू भाई विद्रोही, बोधी साव,सुरेश महतो, महबूब आलम, महेश विश्वकर्मा, हंजला हाश्मी, अनवर हुसैन, अशोक राम, शम्भू ठाकुर, तनवीर अख्तर, प्रवीण मेहता, जीलानी खान, चन्द्र राम, निसार अहमद समेत कई साथी उपस्थित रहें.