मनीष मण्डल/न्यूज़11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद के सोनबाद पंचायत के बलीडीह गाँव में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक के द्वारा निम्न व घटिया किस्म के मेटेरियल का इस्तेमाल कर रहे हैं. झामुमों नेता सहदेव मुर्मु, अशोक सोरेन, बासुदेव ठाकुर, विनोद सोरेन, टिंकू राय, सूरज राय, पैंका मुर्मू सहित दर्जनाधिक ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक बालू के बजाय मिट्टी मिला रहा है और इस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है. साथ ही छह इंच के बजाय कहीं तीन इंच तो कहीं चार इंच ढलाई की जा रहा है. इतना ही नहीं इस सड़क निर्माण का कार्य कोन सा विभाग से हो रहा है. इसका प्रकल्लित राशि क्या है किसी को कोई जानकारी भी नहीं है और न ही कोई बोर्ड लगा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इस दौरान ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. झामुमों नेता सहदेव मुर्मू ने बताया संवेदक अपनी मनमानी रवैया अपनाकर घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल कर सड़क का पीसीसी का निर्माण कार्य करवा रहा है.
एस्टीमेट के अनुसार, कार्य नहीं कर रहा है गुणवत्ता के साथ खिलवाड किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण के कार्य शुरू होने के समय इस क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उम्मीद जगी थी कि यह रोड बन जाने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी और इसका टिकाऊ होगा लेकिन यहां पर संवेदक की घोर लापरवाही सामने आ रही है. उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व स्थानीय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से इस सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर करने की मांग की है. उन्होंने कहा जब तक गुणवत्ता की जांच नहीं होगी तब तक निर्माण कार्य को शुरू होने नही जाएगा. ऐसे मामलों में, जब संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जाती है, तो इससे न केवल सड़क की गुणवत्ता खराब होती है, बल्कि इससे आम लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. इसलिए, ग्रामीणों की मांग है कि जांच की जाए और दोषी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.