अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित रांची जिला छठी योगासन खेल प्रतियोगिता में जिले भर के नामचीन विद्यालयों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू की प्रतिभावान छात्रा काव्या ने अपनी निपुणता का परिचय देते हुए आर्टिस्टिक सिंगल वर्ग में रजत पदक जीतकर सबका दिल जीत लिया. इस शानदार सफलता के साथ काव्या का चयन राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए हो गया है.
काव्या की उपलब्धि से विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने उत्साहपूर्वक कहा –
“काव्या ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे बुंडू क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उसकी यह सफलता उसकी लगन, परिश्रम और अनुशासन का प्रतिफल है. हमें पूर्ण विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएगी. साउथ प्वाइंट परिवार उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए हृदय से शुभकामनाएँ देता है.”
प्राचार्य ने आगे विद्यालय के योग गुरु बबलू महतो के मार्गदर्शन की विशेष सराहना की और कहा कि उनके निरंतर प्रशिक्षण और प्रेरणा ने ही काव्या को इस मुकाम तक पहुँचाया है.
विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक काव्या की इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. अब सबकी निगाहें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में काव्या के शानदार प्रदर्शन पर टिकी हैं.