न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 20 अगस्त 2025 को जेवियर स्कूल में एक रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता को शैक्षणिक प्रतियोगिता क्लब के द्वारा संचालित किया गया, इस प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षिका शायमोलिमा और शिक्षिका सुनीता ने स्कॉरर के रूप में और नोएल सर ने फोटोग्राफर के रूप में अपनी विशेष योगदान दिया. प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई, जिनमें वर्ग 1 और 2 के जगुआर हाउस के अक्षत पांडे और गुरवीर सिंह तथा वर्ग 3 - 5 मे पैन्थर हाउस के अंजनी कुमारी, प्रणीत कुमार और प्रजकता साहू है| जेवियर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा, "हमें अपने छात्रों की प्रतिभा और ज्ञान को देखकर बहुत गर्व है. यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है."इस प्रतियोगिता में स्कूल के प्रधानाचार्य सेबेस्टियन पुथेनपुरा एसजे, उप प्रधानाचार्य सिस्टर सविता, शुभम सर, नोएल सर, शिक्षिका शायमोलिमा, शिक्षिका सुनीता शिक्षिका मुक्ति और शिक्षिका स्मृति तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.