Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:34 Hrs(IST)
देश-विदेश


पहलगाम आतंकी हमले के बीच इंसानियत की मिसाल बने कश्मीरी, जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की बचाई जान

पहलगाम आतंकी हमले के बीच इंसानियत की मिसाल बने कश्मीरी, जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की बचाई जान

न्यूज 11 भारत



रांची/डेस्क:  बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है, लेकिन इस हमले के बीच एक नाम सामने आया, जिसने अपने साहस और मानवता से सभी का दिल जीत लिया. यह नाम है नजाकत, जो जम्मू-कश्मीर में एक साधारण कपड़ा व्यापारी हैं.

 

बता दें कि नजाकत उस वक्त छत्तीसगढ़ के 11 पर्यटकों को कश्मीर की सैर पर ले गए थे, जिनमें बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अरविंद अग्रवाल का परिवार भी शामिल था. जैसे ही आतंकी हमले की गोलीबारी शुरू हुई, नजाकत ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों के बच्चों को गोद में उठाया और उन्हें जमीन पर लेटा दिया. उनका कहना था, "मैंने सोचा चाहे मेरी जान चली जाए, लेकिन बच्चों की जान बचनी चाहिए."

 

नजाकत ने सिर्फ बच्चों की जान नहीं बचाई, बल्कि एक कटी हुई जाली के माध्यम से सभी 11 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद अरविंद अग्रवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए नजाकत का आभार व्यक्त किया और उनके साहस को सराहा. और बताया कि "जब गोलियां चलने लगीं तो बचने की उम्मीद कम थी. मुझे लगा मैं बच नहीं पाऊंगा, इसलिए मैंने आखिरी बार अपने बच्चों से बात करने की कोशिश की, लेकिन नेटवर्क न होने के कारण मैं उनसे बात नहीं कर पाया." नजाकत के बारे में यह भी बताया गया कि वे वही व्यक्ति हैं, जिनके भाई आदिल ने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी. नजाकत और आदिल जैसे लोग ही असली इंसानियत और साहस का प्रतीक हैं, जिन्होंने संकट की घड़ी में न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचाई.

 


 

पढ़ें, आदिल की दिल छूने वाली कहानी 

 

वहीं, पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान सैयद आदिल हुसैन शाह ने परवाह किए बिना अकेले  ही आतंकवादियों भिड़ गए. आदिल ने एक आतंकी के हाथ से राइफल छीन ली और खुद के सीने पर गोली खाकर 50 से ज्यादा पर्यटकों की जान बचा ली. वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि जब आतंकवादियों ने हमला किया.

 

मंगलवार (22 अप्रैल) को आदिल पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर बैसरन पर्यटकों को लेकर आये थे. वह कुछ दूरी पर बैठे थे. तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया, उस वक्त आदिल हुसैन ने सिर्फ एक ड्राइवर नहीं बल्कि एक रक्षक की भूमिका निभाई. आतंकी जैसे ही लोगों को मारना शुरू किया तो वह उनके पास पहुंच गए. और आतंकियों ने आदिल का धर्म पूछा. आदिल ने खुद को मुसलमान बताया. आतंकियों ने आदिल से हट जाने को कहा. लेकिन आदिल ने बहादुरी दिखाई और आतंकवादियों से उनकी बंदूक छीनने की कोशिश की और इस दौरान आदिल हुसैन मारे गए. 

 

वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि आदिल आतंकियों से नहीं भिड़ते तो मरने वालों का आंकड़ा 80-90 के पार होता. आतंकियों का समय आदिल पर बर्बाद हुआ और इसका फायदा पर्यटकों को मिल गया. मौका पाकर 50 से अधिक सैलानी जान बचाने में कामयाब रहे. 

 



 

वहीं, एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो में कहती है कि "हम बचे... क्योंकि एक कश्मीरी भाई ने हमें अपने घर में जगह दी..." ये शब्द हैं उस महाराष्ट्र के परिवार के जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बचा, और उन्हें बचाया उन्हें एक टैक्सी ड्राइवर आदिल ने. उन्होंने न सिर्फ डर से कांपते इस परिवार को अपने घर में शरण दी, बल्कि भोजन, सुरक्षा और हौसला भी दिया. वीडियो में एक महिला कहती हैं — “आदिल भाई ने हमें अपने घर में रखा, खाना दिया और सुरक्षित जगह पर ले गए. सुबह से हमें हिम्मत देते रहे”

 



बता दें कि आदिल हुसैन टट्टू चालक थे. वे पर्यटकों को घोड़े पर घुमाते थे. आदिल के पिता सैयद हैदर शाह ने बताया कि दिल हुसैन अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य भी थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे हैं. परिवार ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. कहा  कि उस हमले में मेरे बेटे को भी गोली लगी है, जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसे सजा मिलनी चाहिए. 


 


अधिक खबरें
अब तेजी से कीजिये UPI से लेनदेन, NPCI के दिशा-निर्देश के बाद ऑनलाइन पेमेंट हुआ Fast
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:38 PM

अगर आपने आज यानी सोमवार को अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट किया है तो क्या आपने कुछ फर्क महसूस किया? आज आपके ऑनलाइन पेमेंट में फर्क महसूस हुआ होगा. ऐसा इसलिए कि आज से आप जब भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के सहारे कोई भी पेमेंट करेंगे तो उसमें पिछले दिनों की तुलना में आधा समय ही लगेगा. जी हां. आपने सही पढ़ा.

अंडमान में इतना मिला तेल, भारत करेगा दुनिया पर राज, 5 गुणा GDP भी बढ़ जायेगी!
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:08 PM

हाल में भारत के लिए आयी खुशखबरी की खुमारी अभी टूटी भी नहीं है कि उससे भी बड़ी खबर ने भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. खुशखबरी यह थी भारत ने जापान को पीछो छोड़कर विश्व अर्थव्यवस्था में चौथा स्थान बना लिया है. अब आयी खबर उससे भी बड़ी है. बड़ी खबर यह है कि अंडमान सागर में तेल का विशाल भंडार मिला है. अगर थोड़ा सा पीछे

साइप्रस दौरा यानी 'एक तीरे से कई निशाने', तुर्किए-पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक चाल चल गये पीएम मोदी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:19 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों साइप्रस समेत तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले पड़ाव में वह साइप्रस पहुंचे हैं. जहां गर्मजोशी के साथ उनका वहां स्वागत किया गया है. इनके इस दौरे पर साइप्रस ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किया है.

Sanjay Bhandari Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा को दोबारा भेजा समन, 17 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:01 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है. यह समन उन्हें संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है. ईडी ने वाड्रा को 17 जून को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

पिछले 24 घंटों में 11 मौतों से स्वास्थ्य विभाग के माथे से आया पसीना, हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 3:23 PM

भीषण गर्मी में कोरोना केस का बढ़ना जारी है. न सिर्फ कोरोना केस बढ़ रहे हैं, बल्कि इनसे होने वाली मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. इन मौतों के बीच मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है जिसमें एक मां ने अपने