राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: कुड़ुख़ सरना जागरण मंच के तत्वधान में आनन्दपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सव आनन्दपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में रविवार को धूमधाम से मनाया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि कर्मा पर्व हमे अच्छे कर्म करने का संदेश देता है.अच्छे कर्म कर हम अपने जीवन को सुखमय बनाये.यह कर्मा महोत्सब का उद्देश्य है. उन्होंने लोगों से पूरे झारखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि करमा महोत्सव के अवसर पर हम अपने लिए और राज्य व देश के लिए अच्छे कर्म कर अपनी जीवन मे खुशहाली लाये. हम इस करमा महोत्सव के माध्यम से संकल्प लें. हम लोग ऐसे देश मे जन्म लिए है जिसका हजारों साल का इतिहास व संस्कृति है मानव सभ्यता है.आदिवासी जनजाति का भी इतिहास हजारों साल का है. यानी आदि काल से रहने वाले लोग को ही आदिवासी जनजाति समाज कहा गया है.जनजाति समाज सदियों से प्राचीन काल से प्राकृतिक पूजा करते है. यही कारण है कि झारखंड के छोटानागपुर क्षेत्र जहां कर्मा उत्सव घर-घर धूमधाम से मनाते है.जो भादो के एकार्दशी को उत्साह व उल्लास से मनाते है.
यह पर्व अच्छे कर्म करने का संदेश देता है. वक्ताओं ने अपने-अपने सम्बोधन मे कहा कि समाज को नशा से दूर रहना चाहिए,साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक रहें. समाज के युवा शिक्षा के प्रति अलख जगते हुए आगे आएं. तभी आदिवासी संस्क्रुति, भाषा, परम्परा की रक्षा हो पाएगी. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राउरकेला के प्रार्थना सभा से झरियो केरकेट्टा,मिना तिर्की,बिरसी बड़ा, सुशील खलखो अध्यक्ष रोबी लकड़ा,बंधना उरांव,फागु केरकेटा, सचिव रामेश तिर्की, आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान मनोहरपुर आनंदपुर के विभिन्न गांव से लगभग 40 सामाजिक नृत्य मंडलियों ने बारी बारी से सांस्कृतिक गानों को गाते हुए मांदर की थाप में नित्य किया. मौके पर महिलाओं ने लाल पाड़ की साड़ी और पुरुषों ने धोती कुर्ता धारण कर अपने संस्कृति की वेशभूषा को दर्शाया. इसके साथ ही मुख्य अतिथियों के द्वारा मंडलियों को पुरस्कृत भी किया गया.