अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा में झामुमो ने संविधान में प्रस्तावित 130वें संशोधन के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रविवार को गढ़वा के रंका मोड़ पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जनविरोधी नीतियां थोपने का आरोप लगाते हुए टाउन हॉल के मैदान से रंका मोड़ तक शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की.झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू राम का कहना है कि यह संशोधन न केवल संविधान की मूल आत्मा से छेड़छाड़ है, बल्कि संघीय ढांचे पर सीधा हमला है. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों को लगातार कमज़ोर कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं को अपने राजनीतिक हितों के अनुसार इस्तेमाल कर रही है.
जिला सचिव शरीफ अंसारी ने कहा कि संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की दूरदृष्टि और करोड़ों भारतीयों के संघर्ष का परिणाम है. केंद्र सरकार बार-बार उसमें बदलाव कर जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है. 130वां संशोधन इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसे झामुमो किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा. विगत कुछ वर्षों में हुए घटनाक्रम में जनता ने देखा है कि किस रूप में केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्थिर करने का हर संभव प्रयास किया है. चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी कारण के 5 महीने तक जेल में रखा गया था. इस विधायक को पास कर केंद्र की सरकार सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग करते हुए किसी भी राज्य की चुनी हुई सरकार पर झूठा आरोप लगाकर उसके मुख्यमंत्री को जेल भेज सकती है तथा जेल जाते ही भाजपा के द्वारा विपक्षी पार्टियों को तोड़ने और सरकार को अस्थिर करने का खेल शुरू हो जाएग.
विगत एक दशक में केंद्र सरकार ने ऐसे कई कारनामे किए है. इस विधायक से विपक्ष ही नहीं बल्कि भाजपा के सहयोगी पार्टियों लिए भी खतरा है. जो लोग भी गठबंधन तोड़कर बाहर जाने का प्रयास करेंगे उनके नेता को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनता से अपील की कि वे इस संशोधन के खिलाफ एकजुट हों. पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार इस संशोधन को वापस नहीं लेती है, तो राज्यभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा.कार्यक्रम में शम्भू राम, शरीफ अंसारी, तनवीर आलम खां, मनोज कुमार ठाकुर, जवाहर पासवान, अनिता दत, धीरज दुबे, निलु खां, फुजैल अहमद, अरविंद यादव, रंथा नायक, वसीम खां, संजय सिंह छोटू, फरीद खां, धनंजय तिवारी, मुजीबुर रहमान, बब्लु तिवारी, शफीक अंसारी, जब्बार खां, दिव्य प्रकाश केसरी, आशीष अग्रवाल, रेखा चौबे, आराधना सिंह, नवीन तिवारी, राजन उराँव आदि मौजूद थे.