धनंजय कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
जामा/डेस्क: कहते हैं मां बाप भगवान् के रूप होते हैं कहा जाता है कि पिता है तो सारे सपने हैं पिता है तो दुनियां के सारे खिलौने अपने हैं लेकिन यहां कुछ और ही है जामा थाना क्षेत्र के तारबंधा गांव में सोमवार की देर रात्रि करीब 9 बजे एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में धुत होकर अपने ही पुत्र की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर जघन्य घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय रमेश राय के रूप में हुई है.
घटना को लेकर मृतक की पत्नी पंचवती देवी ने बताया रात करीब 9 बजे आरोपी मेरे ससुर मदन राय उम्र 50 वर्ष घर पर आया और पुरानी जमीन विवाद को लेकर झगड़ा करने लगा इसी बीच गांव के लोग आया समझा बूझा कर चले गए उसके बाद फिर आरोपी पिता मदन राय ने घर से कुल्हाड़ी निकला और ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ईलाज के लिए फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका ले गया जहां से गंभीर स्थिति को लेकर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया जिसमें रास्ते में उसकी मौत हो गई.
वहीं मामले को लेकर जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए दुमका भेजा जा रहा है. घटना जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा है घटना के बाद आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल एवम् आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.