विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद शहर के महावीर जी भवन में चैत्र शुक्लपक्ष में होने वाले श्री श्री रामचरित्र मानस यज्ञ हेतु शनिवार को जल यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे यज्ञ के घनश्याम प्रसाद गुप्ता उर्फ बबलू एवं उनकी धर्मपत्नी के संग सैकड़ो महिला श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर शहर भ्रमण करते हुए निकला गया। कार्यक्रम की शुरुआत महावीर जी भवन से ढोल नगाड़ा व बाजा गाजा के साथ हजारों राम भक्तों के द्वारा "जय श्रीराम, जय अयोध्या धाम की" जयघोष के साथ नगर भ्रमण किया। जिसमें अम्बेडकर चौक थाना रोड, पटेल चौक, मधुशाला रोड, पुरानी बाजार, लम्बी गली, गांधी चौक, जेपी चौक होते हुए देवरी सोन नदी पहुंचा। जहां पर श्री अयोध्या धाम से पधारे यज्ञ आचार्य लक्ष्मण पाण्डे एवं उनके सहयोगी आचार्यो एवं महावीर जी भवन के पुजारी गोपाल पाठक आदि सहित विद्वान ब्राह्मणों ने गंगा आरती व विधिवत मंत्रोचारण करते हुए पूजा अर्चना कर सभी श्रद्धालुओं के कलश में जल भरवाया। ततपश्चात पुनः सभी श्रद्धालु महावीर जी भवन जपला पहुचे, जहां पर यज्ञ आयोजन कर्ता महावीर जी भवन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, सचिव राजीव ठाकुर उर्फ कल्लू, कोषाध्यक्ष संजय सोनी, उत्तम गुप्ता आदि ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण करवाया.
जल यात्रा में शहर के गणमान्य लोग हुए शामिल
शोभायात्रा में राजद के वरीय नेता विनय कुमार सिंह यादव, पूर्व नपं अध्यक्ष शशी कुमार, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, आरएसएस के जिला संघचालक दिनेश प्रसाद कश्यप, विश्व हिंदू परिषद के आलोक नाथ केशरी, रामेश्वर राम, अजय प्रसाद गुप्ता, मनीष कश्यप, उदयनाथ विश्वकर्मा, अरविंद ओझा, प्रदीप कांषयकार, पप्पू सोनी, सुबोध कश्यप, राजेन्द्र पाल, राजकुमार कश्यप समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.