Monday, Jul 14 2025 | Time 08:01 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर झारखंड पर, 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • सावन सोमवार 2025: पहला सोमवारी व्रत आज, शिवभक्तों में उत्साह, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और खास उपाय
झारखंड » पलामू


पलामू के बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया रविन्द्र जयंती, संगीत के क्षेत्र में ज्योत्सना बनर्जी को किया गया सम्मानित

पलामू के बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया रविन्द्र जयंती,  संगीत के क्षेत्र में ज्योत्सना बनर्जी को किया गया सम्मानित
संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11 भारत 

पलामू /डेस्क: पलामू के बंगाली समाज द्वारा संचालित दो संस्था बंगीय दुर्गा बाड़ी व बंगाली समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई. यह कार्यक्रम दुर्गा बाड़ी में प्रशाल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया. डॉ कौशिक मल्लिक, ज्योत्सना बनर्जी, शौभिक दत्ता, सैकत चटर्जी,  देवाशीष सेनगुप्ता, सूजन राय आदि ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया. इस अवसर पर डॉ कौशिक मल्लिक ने कहा कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जिंदगी संस्कृति और साहित्य के लिए समर्पित थी. उन्होंने देश को न सिर साहित्य दिया बल्कि शिक्षा के लिए शांतिनिकेतन जैसे प्रतिष्ठान भी दिए. उन्होंने कहा की आज जब देश युद्ध की स्थिति का सामना कर रहा है तो टैगोर और भी प्रासंगिक हो जाते है. हमारा राष्ट्रगान के रचयिता भी वे ही थे, उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में नाईटहुड की उपाधि त्याग दी थी. महात्मा गांधी से भी उनके काफी नजदीकी थी. उन्होंने घोषणा की कि आज का यह कार्यक्रम सरहद पर युद्ध में शामिल देश के जवानों के जज्बात, समर्पण और बलिदान को समर्पित है. 

 

इस अवसर पर बंगाली समिति के द्वारा ज्योत्सना बनर्जी को संगीत के क्षेत्र में उनके समर्पण के लिए स्वर्गीय चित्तरंजन दास स्मृति सुरश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का पहला रविंद्रसंगीत आनोंदो धारा बोहिछे भूबोने भी उन्होंने ही प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सूजन राय ने दो रविन्द्र संगीत एकतुकू  छोया लागे और आमार बेला  जे जाय प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. शोंपा बनर्जी ने कविता पाठ किया. तमन्ना मल्लिक, सौंपा बनर्जी और सोनाली पॉल ने नृत्य नाटिका चित्रांगदा प्रस्तुत किया. अरुणिमा सान्याल, संजना मोइत्रा, सृजित दास, सृष्टि पाल ने रविद्र नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन सैकत चटर्जी और अर्पिता दाशगुप्त ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गौतम बोस , गौतम घोष, शैबाल बोराल, गौरांग सेनगुप्ता , शिवेश मोइत्रा, अमर भांजा का सराहनीय योगदान रहा.

 

 


 

 

 

 
अधिक खबरें
नावा बाजार थाना पुलिस ने अवैध/नकली शराब के बड़ी खेप को किया बरामद, थाना प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में हुए कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 3:28 PM

नावा बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम तमदागा में एक बड़े अवैध विदेशी शराब के गोदाम का भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर थाना प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 'रॉयल कैरिज' ब्रांड की 535 कार्टन (लगभग 20,000 बोतलें) अवैध शराब बरामद की गई.

देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:40 PM

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हुसैनाबाद के पथरा गांव के टांड के पास सुभाष कुमार चौधरी नामक लडका अवैध हथियार एवं गोली लेकर अपने एस्वेटस के घर में है.

मेदिनीनगर में बैंक लूट का असफल प्रयास, अलर्म ने बचाया लूटकांड से.. चोरों की हुई सिटी पीटी गुल
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:20 AM

पलामू जिले के बेलवाटिकर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार रात को चोरी का एक असफल प्रयास हुआ. बदमाशों ने अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर बैंक को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन बैंक के अलार्म सिस्टम की सक्रियता से उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.

पलामू में साइबर अपराधियों के नए कारनामे, फोन पे' ऐप को ठीक करने के बाहने मेडिकल दुकानदार के खाते से उड़ाए 80 हजार रुपये
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:04 PM

पलामू में साइबर अपराधी नए तरीके से लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. पलामू जिले के सतबरवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां आपको बताते चले कि जहां साइबर अपराधियों ने बहुत ही चतुराई के साथ पहले 'फोन पे' ऐप को 'मरम्मत' करने के बहाने से एक दवा दुकानदार के खाते से 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में दुकानदार सुनील कुमार ने साइबर थाना, मेदिनीनगर में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खाते से पैसे निकालने वाले की पहचान की जा रही है.

जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिप बोर्ड की बैठक संपन्न, लिये गये कई निर्णय
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:24 PM

जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई.बैठक में मार्च माह में आयोजित बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी साथ ही विभागवार समीक्षा के दौरान राजस्व संग्रहण एवं जनहित के कई एजेंडों पर निर्णय लिये गये.