संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: आज स्तरोन्नत उच्च विद्यालय, पिपरा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली पिपरा बाजार में निकाली गई, जिसमें बच्चों ने हाथों में नशा विरोधी स्लोगन वाले पोस्टर एवं बैनर लेकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया. रैली के माध्यम से आमजन को नशा छोड़ने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया गया.
रैली के उपरांत स्कूली बच्चों को पिपरा थाना परिसर में लाया गया, जहां उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली, यातायात नियम, सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, पुलिस-पब्लिक संबंध, डायल 112 सेवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. थाने के अधिकारियों द्वारा बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया तथा उन्हें सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं.इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने बच्चों को समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी और उन्हें नशे से दूर रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया. यह कार्यक्रम पुलिस एवं विद्यालय के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.