विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल के चर्चित बराही धाम में भोजपुरी फिल्म के स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शुक्रवार को बराही धाम माथा टेकने पहुंची. जहां उन्होंने सबसे पहले माता रानी का आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की साथ ही धाम परिसर में स्थित 105 फिट ऊंचा दक्षिणमुखी हनुमानजी का दर्शन कर पूजा अर्चना की. ज्योति सिंह को देखने के लिए धाम परिसर में काफी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्योति सिंह के बराही धाम पहुंचने पर शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट व बराही धाम परिवार के लोगों ने फुल माला पहनाकर चुनरी भेंट की.
ज्योति सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की बराही धाम आने के लिए बराबर सोचती थी लेकिन आज दिन मां की आशीर्वाद से पूरी हो गई. मुझे यहां आने के बाद मुझे एक अलग शक्ति का एहसास हुआ. मुझे जानकारी मिली की इस धाम परिसर में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विश्व की सबसे ऊंची 351फिट की मां दुर्गा का भव्य मंदिर बनने जा रहा है जिसका भूमि पूजन आगामी 14अप्रैल को होने जा रहा है. मेरा प्रयास होगा की इस महान धार्मिक अनुष्ठान में मैंजरूर शामिल रहूं. उन्होंने बराही धाम समिति को 51हजार का सहयोग राशि भी दिया. मौके पर पलामू जिप उपाध्याय आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह ने कहा की बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हुसैनाबाद का बराही धाम आज झारखंड, बिहार,उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी अपनी पहचान बना रहा है. मौके पर बराही धाम के संरक्षक रंधीर सिंह, प्रिंस सिंह, राजन सिंह, बिनोद सिंह, जूही सिंह, प्रियंका कुमारी, अम्बुज सिंह, गौतम सिंह, अरुण सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, विजय सिंह, नीरज सिंह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.