झारखंड » गिरिडीहPosted at: मार्च 03, 2025 हाथियों के झुंड की सूचना पर समाचार संकलन को जा रहे दो पत्रकार सड़क हादसे में हुए घायल
भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी के पास एक सड़क दुर्घटना में गांडेय के दो पत्रकार घायल हो गए. रफ्तार न्यूज के राजु मंडल और दैनिक जागरण के प्रमोद पंडित हाथियों के झुंड की सूचना पर समाचार संकलन के लिए जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक बेलेनो कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे दोनों पत्रकार सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही ताराटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा. वहां से गंभीर रूप से घायल राजु मंडल को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. जबकि प्रमोद पंडित का इलाज गिरिडीह में जारी है.