न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप एयरपोर्ट पर नौकरी करने का सपना देख रहे है तो यह खबर आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
एएआई ने ये वैकेंसी ईस्टर्न रीजन के लिए निकाली हैं. आइए जानते है इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट के लिए विभिन्न डिपार्टमेंट्स में भर्तियां निकाली हैं. जिसमें सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन या रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव जरूरी हैं. वहीं सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए बीकॉम डिग्री के साथ कंप्यूटर की जानकारी और दो साल का अनुभव अनिवार्य हैं. साथ ही सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) के लिए हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर्स डिग्री जरूरी है, साथ ही संबंधित विषय की जानकारी और दो साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
सैलरी और अन्य फायदे
चयनित उम्मीदवारों को 36,000 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. यानी कि योग्य उम्मीदवारों की सैलरी एक लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती हैं. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 25,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड भी मिलेगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई हैं.
कैसे करें आवेदन?
- AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
- Recruitment Dashboard सेक्शन में जाएं.
- सीनियर असिस्टेंट भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- Online Registration & Objection लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- फाइनल सबमिशन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.