भरत मंडल/न्यूज़111 भारत
गिरिडीह/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के 52वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार की शाम गांडेय से सैकड़ों कार्यकर्ता गिरिडीह के गांधी मैदान के लिए रवाना हुए. कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था.
गांडेय से उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब
गांडेय के विभिन्न क्षेत्रो - बुधुडीह, जामजोरी, घाट कुल, फुलजोरी, अहिल्यापुर और पर्वतपुर से कार्यकर्ताओं का जत्था दोपहर 12 बजे से ही गिरिडीह के लिए निकलने लगा. बस, मैजिक और टेंपो जैसे वाहनों में सवार होकर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.
ढोल-नगाड़ों संग नारेबाजी
गिरिडीह जाते समय कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ पूरे जोश में झामुमो, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के समर्थन में नारेबाजी की. माहौल पूरी तरह से झारखंडी संस्कृति और उत्साह से भरा नजर आया.
प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस मौके पर झामुमो के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें भैरव प्रसाद वर्मा, वैजनाथ राणा, ध्रुवदेव पंडित, भागवत सिंह और अरुण पाठक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यक्रम में झामुमो कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और जोश ने पार्टी के जनाधार को दर्शाया. पार्टी समर्थकों का मानना है कि यह आयोजन झारखंड की राजनीति में झामुमो की मजबूत उपस्थिति को और अधिक सशक्त करेगा.