सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़ 11 भारत
सिसई/डेस्क: सिसई विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक जिग्गा सुसारन होरो बुधवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान पथराव की चपेट में आ गए, लेकिन वे बाल-बाल बच गए.इस घटना में विधायक के बगल में खड़े जेएमएम नेता विजय भगत गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के अनुसार, बुधवार की शाम सिसई प्रखंड के दारी टोंगरी गांव में करमा पूर्व संध्या के आयोजन में विधायक को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था.विधायक ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच डेक का वितरण किया और मंच पर गाना गा रहे थे.अचानक भीड़ में से किसी ने विधायक को निशाना बनाकर पत्थर फेंक दिया.विधायक को गंभीर चोटें तो नहीं आईं, लेकिन पत्थर सीधे विजय भगत के चेहरे पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़े:OLA इलेक्ट्रिक शोरूम में आगजनी: ग्राहक ने लगाई आग, हिरासत में आरोपी
पथराव के तुरंत बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.पुलिस और कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंकने वाले को पकड़ने की कोशिश की, जबकि विधायक के बॉडीगार्ड ने उन्हें सुरक्षित मंच से उतारकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला.घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और घायल नेता को चिकित्सा उपचार के लिए भेजा गया.