न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक अनंत प्रताप देव की तबीयत में अब सुधार है. उन्हें हाल ही में सिरदर्द की शिकायत के बाद मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत अब पूरी तरह से स्थिर है और उन्हें 3 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है.
डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और सभी आवश्यक मेडिकल जांच पूरी कर ली गई है. अनंत प्रताप देव के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता थी, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उनसे अस्पताल में मुलाकात कर कहा कि भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव का रांची स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज मेडिका अस्पताल पहुंचकर अनंत प्रताप देव जी से मिलकर उनका कुशलक्षेम लिया. मां गढ़देवी की कृपा से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, जो हम सबके लिए सुखद बात है. हम सबकी दुआएं और शुभकामनाएं उनके साथ हैं.